प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, ट्रेन में चढ़ने को मारामारी
Prayagraj News - होली का त्योहार मनाने के बाद रविवार को प्रयागराज जंक्शन पर भारी भीड़ जमा हुई। यात्री ट्रेनों में चढ़ने के लिए आपाधापी कर रहे थे। कई ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही थीं और कुछ यात्रियों को गेट पर लटकते...

होली का त्योहार मनाने के बाद वापसी के लिए रविवार को प्रयागराज जंक्शन पर भारी भीड़ पहुंची। ट्रेनों में चढ़ने के लिए आपाधापी मची रही। कई यात्री गेट पर जगह नहीं मिली तो खिड़की से कोच में घुसते नजर आए। कई ट्रेनों में यात्री गेट तक लटके दिखे। त्योहार के चलते ट्रेनों में पहले से ही कन्फर्म सीट नहीं मिल रही थी। ऐसे में वापसी की राह मुश्किल हो गई है। कई एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों को जाने वाली ट्रेनों में सर्वाधिक भीड़ है। रोडवेज बसों में भी यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। रविवार को प्रयागराज जंक्शन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी। हालत यह रही कि ट्रेनों में चढ़ना मुश्किल हो गया था। प्रयागराज एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, शिवगंगा, महाबोधि, रीवा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, मुंबई मेल, महानगरी, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची रही। इसी तरह रोडवेज बसों में भी होली त्योहार के बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। इसे देखते हुए रोडवेज की ओर से लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़ आदि शहरों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।