परिवहन क्रांति : आधुनिक सुविधाओं ने प्रयागराज को दी ‘रफ्तार
Prayagraj News - प्रयागराज में 2024 के महाकुम्भ को ध्यान में रखते हुए परिवहन के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक बदलाव किए गए हैं। रेलवे ने नई सुविधाओं में 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया। एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है, जिसमें...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साल 2024 प्रयागराज के लिए परिवहन के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला रहा। महाकुम्भ को ध्यान में रखते हुए शहर में सड़क, रेल और हवाई मार्ग में अभूतपूर्व बदलाव किए गए, जिससे न केवल यातायात सुगम हुआ, बल्कि प्रयागराज के बुनियादी ढांचे की तस्वीर भी बदल गई।
रेलवे का सुनहरा अध्याय
महाकुम्भ की तैयारी में रेलवे ने प्रयागराज में पांच हजार करोड़ रुपये से सुविधाएं बढ़ाईं। प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशन का विस्तार कर भव्य इमारतें तैयार की गईं। 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाई गई। पहली बार बच्चों के लिए स्टेशनों पर बेबी फन रूम की व्यवस्था की गई।
प्रयाग स्टेशन पर सुधार : छोटा बघाड़ा अंडरपास ने हजारों यात्रियों को जाम से मुक्ति दिलाई।
फाफामऊ स्टेशन : दोनों ओर प्रवेश द्वार बनने से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत हुई।
112 साल पुराना आईजेट ब्रिज बंद, नया पुल चालू
झूंसी और दारागंज के बीच 112 साल पुराना आईजेट ब्रिज इतिहास बन गया। वाराणसी-प्रयागराज खंड के दोहरीकरण से ट्रेनों की संख्या और रफ्तार में वृद्धि हुई। इस परियोजना के तहत 2,511 करोड़ रुपये खर्च कर गंगा पर नया पुल संख्या 111 तैयार किया गया।
हवाई सेवा में उन्नति
प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार तेजी से हो रहा है। यह प्रदेश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जहां छह एयरोब्रिज की सुविधा होगी।
दिन-रात फ्लाइट सेवा : कैट-टू प्रणाली के तहत अब फ्लाइट दिन और रात दोनों समय उपलब्ध होगी।
यात्रियों की सुविधा में वृद्धि : चेक-इन काउंटर की संख्या 11 से बढ़ाकर 42 की गई। एयरपोर्ट की क्षमता अब प्रतिदिन 2,000 यात्रियों की सेवा देने में सक्षम होगी।
सड़क मार्ग में क्रांति, बस सेवा का विस्तार
महाकुम्भ के लिए रोडवेज ने इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की। ऑनलाइन बुकिंग और व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से बस यात्रा को स्मार्ट बनाया गया।
सिटी बस सेवा : पुराने शहर से नई सिटी बसें शुरू की गईं।
शटल सेवा और किराये में कमी : शटल बस सेवा और एसी बसों के किराये में कमी से यात्रियों को बड़ी राहत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।