पुष्पवर्षा के बीच भव्यता से दर्शन देने निकले श्रीकृष्ण-बलदाऊ
Prayagraj News - सलोरी दाधिकांदो मेला में छाया उल्लास, बिखरे सांस्कृतिक विविधता के रंग जय ब्रह्मचारी..जय कृष्ण-मुरारी
प्रयागराज, संवाददाता। उमंग-उत्साह, उल्लास और आसमाने में छाए काले मेघ के बीच चांदपुर सलोरी से शनिवार को शहर में ऐतिहासिक दधिकांदो मेले की शुरुआत हुई। दिल ढलते ही बहुरंगी रोशनी से नहाए मार्गों के दोनों छोर पर भीड़ जुटने लगी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मेले का लुत्फ उठाने के लिए लालायित रहे। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी नीरज पांडेय, दधिकांदो मेला कमेटी के अध्यक्ष राकेश शुक्ल कंचन और कमेटी के पदाधिकारियों ने प्राचीन शिव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ का विधि-विधान से पूजन करके किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करके एरावत हाथी के हौदे पर श्रीकृष्ण-बलदाऊ को आसीन कराया गया।
श्री कृष्ण-बलदाऊ के दर्शन देने के लिए निकलते ही जय ब्रह्मचारी..जय कृष्ण-मुरारी के जयकारे गूंज उठे। पुष्पवर्षा कर लोगों ने श्रद्धाभाव से जगह-जगह स्वागत किया। चौकी सलोरी के मुख्य मार्ग से शुक्ला मार्केट, ईश्वर शरण पुलिस चौकी, शुतुरखाना, पहलवान वीर बाबा, ईसाई बस्ती, बघाड़ा, सादियाबाद होते हुए शिवमंदिर पहुंचा। लोगों ने अनरसा, सोहन पापड़ी, चाट, चाइनीज के जायकों के साथ ही बच्चे देर रात तक झूलों का आनंद लेते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




