हिंदू राष्ट्र का संकल्प साकार होकर रहेगा : शंकराचार्य निश्चलानंद
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का संकल्प साकार होगा। उन्होंने हिंदू राष्ट्र से जुड़े सवालों का उत्तर दिया और बताया कि सनातनियों में इस दिशा...

महाकुम्भ नगर। गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा हिंदू राष्ट्र का संकल्प साकार होकर रहेगा। वे तो इस अभियान में एक निमित्त मात्र हैं। महाकुम्भ क्षेत्र के सेक्टर 19 संगम लोअर मार्ग स्थित शिविर में शंकराचार्य ने हिंदू राष्ट्र पर उठे प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा सनातनियों में हिंदू राष्ट्र को लेकर हलचल मच गई इस दिशा में नित नए प्रयास भी किए जा रहे हैं। नगर विकास एवं ऊर्जा कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के शिविर में पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की और उनका कुशलक्षेम पूछा। कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर भी शिविर में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से भेंट कर उन्हें 27 जनवरी को आयोजित हो रहे धर्म संसद के लिए आमंत्रित किया है। शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी निर्विकल्पानंद सरस्वती, आचार्य विवेक मिश्र, प्रफुल्ल चैतन्य ब्रम्हचारी, हृषिकेश ब्रम्हचारी, राजेश चैतन्य ब्रह्मचारी, प्रेमचंद्र झा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।