बेकाबू कार ने बाइक-साइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत, छह घायल
Prayagraj News - प्रयागराज-रीवा हाईवे पर सारंगापुर बाजार के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक और साइकिल सवार सात लोगों को टक्कर मारी। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों और एक महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से...

प्रयागराज-रीवा हाईवे पर सारंगापुर बाजार के समीप रविवार की शाम लगभग पांच बजे तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक और साइकिल सवार सात लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो बच्चों, एक महिला समेत छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे के बाद भाग रही कार लगभग दो किमी आगे इरादतगंज चौराहे के समीप हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। कार चालक सेना में नायक को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। कोरांव थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी 30 वर्षीय रंजन अपनी पत्नी 28 वर्षीय प्रमिला व बेटे नौ वर्षीय प्रवीण और सात वर्षीय रूद्र के साथ अपने साढ़ू के लड़के 16 वर्षीय निखिल पुत्र रामायण प्रसाद निवासी मोहरिया नारीबारी को बाइक पर बैठा कर कांटी स्थित एक ढाबे पर खाना खाने जा रहा था।
सारंगपुर बाजार के समीप हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक में टक्कर मारने के बाद कार ने साइकिल सवार अमिलिया गांव निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र अरुण और 16 वर्षीय अंशु गौतम पुत्र रामबाबू को भी टक्कर मार दी। साइकिल सवार दोनों घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद भागने के प्रयास में कार इरादतगंज चौराहे के पास एक मवेशी को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। चर्चा है कि कार चालक नशे में धुत था। एसीपी कौंधियारा ने बताया कि कार चालक हिमाचल के अनुराग शर्मा को हिरासत में लिया गया है। वह सीओडी में नायक के पद पर कार्यरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




