प्रमुख सचिव ने केंद्रीय अस्पताल का किया निरीक्षण
Prayagraj News - महाकुंभ में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लेते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने केंद्रीय अस्पताल, ऑपरेशन कक्ष, इमरजेंसी वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया। उन्होंने...

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने महाकुम्भ में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेला क्षेत्र में बनाए गए केंद्रीय अस्पताल की ओपीडी, ऑपरेशन कक्ष, इमरजेंसी वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया। साथ ही अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कार्यालय में एम्स रायबरेली और छावनी अस्पताल की ओर से दी गई आईसीयू सुविधा से संबंधित ओएमयू पर हस्ताक्षर किया गया। प्रमुख सचिव ने 25 दिसंबर तक मेला क्षेत्र में सभी अस्पतालों को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। संयुक्त निदेशक डॉ. वीके मिश्र ने बताया कि छावनी अस्पताल की ओर से केंद्रीय अस्पताल में 10 आईसीयू बेड और अरैल में उप-स्वास्थ्य केंद्र में भी 10 बेड की आईसीयू की सुविधा प्रदान की गई है। एम्स रायबरेली की ओर से झूंसी में बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड की आईसीयू सुविधा दी जाएगी। डॉ. मिश्र ने बताया कि केंद्रीय अस्पताल में वेंटिलेशन के लिए दो एग्जास्ट फैन लगाने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।