रजत जयंती समारोह में कीजिए ‘बाबा केदारनाथ की अनुभूति
Prayagraj News - प्रयागराज में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति काटजू रोड ने अपने रजत जयंती समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। समिति ने पंडाल की थीम 'बाबा केदारनाथ' तय की है, जो 20 सितंबर तक तैयार होगा। पंडाल 80 फीट ऊंचा होगा...
प्रयागराज। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति काटजू रोड, चांदपुर सलोरी अपने रजत जयंती समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। रजत जयंती वर्ष को देखते हुए पिछले वर्ष ही समिति ने अपने पंडाल की थीम ‘बाबा केदारनाथ को समर्पित करने का निर्णय लिया था। बीस सितंबर तक सलोरी स्थित दुर्गा पूजा पार्क में केदारनाथ मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। जिसकी अनुभूति जनमानस को उत्सव के दौरान दिखाई देगी। समिति के संरक्षक वरिष्ठ पार्षद राजू शुक्ल व समिति के अध्यक्ष पंकज शुक्ल की अगुवाई में दस अगस्त से पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। पंडाल अस्सी फीट ऊंचा बनवाया जा रहा है।
खास बात है कि पंडाल के मुख्य द्वार पर साढ़े तीन फीट के नंदी महाराज की आकर्षक प्रतिमा भी रखी जाएगी। कोलकाता से आए बारह कारीगर रात दिन पंडाल को तैयार करने में जुटे हुए हैं। समिति ने रंगबिरंगी लाइटिंग व फूलों से सुसज्जित स्वदेश अपनाओ, विदेशी हटाओ का फ्लैक्स बोर्ड भी लगवाएगा, ताकि जनमानस स्वदेशी वस्तुओं को लेकर जागरूकता हो सके। अध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्ष अयोध्या के प्रभु श्रीराम मंदिर पर केंद्रित पंडाल जनमानस के बीच खूब पसंद किया गया था। जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बाबा केदारनाथ की तर्ज पर लोगों को मंदिर की अनुभूति कराने का प्रयास किया जा रहा है। नवरात्र की चतुर्थी तिथि पर मां दुर्गा का पंडाल में आगमन कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




