Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGovernment Aid Stalled for 48 389 Children in Prayagraj Due to Aadhaar Verification Issues
आधार सत्यापन में फंसी 48389 बच्चों की इमदाद

आधार सत्यापन में फंसी 48389 बच्चों की इमदाद

संक्षेप: Prayagraj News - प्रयागराज में 48389 बच्चों की सरकारी इमदाद आधार सत्यापन न होने के कारण फंस गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर छात्रों का डीबीटी डाटा...

Fri, 11 July 2025 11:18 AMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत 48389 बच्चों की सरकारी इमदाद आधार सत्यापन न होने के कारण फंस गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को शैक्षिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का डीबीटी डाटा एक सप्ताह के अंदर सत्यापित कराने के निर्देश दिए हैं। बच्चों को निःशुल्क स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता, पिता, अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये धनराशि भेजी जाती है। दो जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कक्षा एक से आठ तक में 331868 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इनमें से 1985 का आधार सत्यापित नहीं है जबकि 21162 के पास आधार ही नहीं है। 38390 बच्चों का आधार सत्यापन शिक्षक के स्तर से लंबित है जबकि 17228 स्कूल स्तर पर लंबित है। 550 बच्चों का आधार सत्यापन खंड शिक्षाधिकारी के स्तर से लंबित है और 7246 का खाता ही आधार से सीडेड नहीं है। 2203 अभिभावकों के तीन से अधिक बच्चे होने पर दोबारा जांच हो रही है। इस प्रकार कुल 48389 बच्चों का आधार सत्यापन किसी न किसी स्तर पर लंबित है। 21162 बच्चों का आधार न होने पर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपने स्तर से नोटिस जारी करते हुए बच्चों का आधार न बनने का स्पष्ट कारण एवं आधार बनवाने में अपने प्रयासों की रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करें।