ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजसाप्ताहिक बंदी में भी आ सकेंगी माल लदी गाड़ियां

साप्ताहिक बंदी में भी आ सकेंगी माल लदी गाड़ियां

प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को आईजी केपी सिंह से मुलाकात कर अपनी परेशानियां बताईं। व्यापारियों ने बताया कि साप्ताहिक बंदी के दौरान...

साप्ताहिक बंदी में भी आ सकेंगी माल लदी गाड़ियां
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 15 Jun 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को आईजी केपी सिंह से मुलाकात कर अपनी परेशानियां बताईं। व्यापारियों ने बताया कि साप्ताहिक बंदी के दौरान शनिवार-रविवार को शहर के बाहर से आने वाली बड़ी गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है। इससे व्यापारियों का माल नहीं आ पा रहा है। लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक होने से कारोबारियों को दिक्कत हो रही है।

आईजी संग बैठक के दौरान एसपी ट्रैफ़िक अखिलेश भदौरिया भी मौजूद थे। आईजी ने उन्हें निर्देश दिया कि व्यापारियों की गाड़ियों को न रोका जाए। आईजी ने आश्वासन दिया कि अब परेशानी नहीं होगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा, ज़िलाध्यक्ष मो. क़ादिर, सिविल लाइंस व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील खरबंदा, प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (फुटकर) एसोसिएशन के अध्यक्ष राना चावला, शिवशंकर सिंह, आशीष अरोरा, अनिल दुबे अन्नु, आशीष केसरवानी, मो. अकरम शगुन, श्याम केसवानी, धनंजय सिंह, अतुल केसरवानी, सरदार प्रीतम सिंह, अनिमेष अग्रवाल, अजय आवस्थि, ज्ञान केसरवानी, अनिल कुशवहा, मुन्नन चौरसिया, निखिल मलंग, शौक़त अली उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें