Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजGood clinical practice will increase the knowledge and skills of doctors Dr Vatsala

गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस से बढ़ेगा डॉक्टरों का ज्ञान और कौशल : डॉ. वत्सला

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शनिवार को प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओर से गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस इन रिसर्च विषय पर कार्यशाला हुई। मेडिकल कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 Aug 2024 04:45 PM
share Share

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शनिवार को प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओर से गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस इन रिसर्च विषय पर कार्यशाला हुई। मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा और आयेाजक मंडल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्य ने कहा कि यह कार्यशाला डॉक्टरों और छात्रों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागी को चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध व तकनीक के बारे में जानकारी होगी। विशेषज्ञ अभिनव शुक्ला ने कहा कि गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस चिकित्सा अनुसंधान के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय नैतिक और वैज्ञानिक गुणवत्ता मानक है। इससे डिजाइन, संचालन, प्रदर्शन, निगरानी, ऑडिट, रिकॉर्डिंग, विश्लेषण आदि कार्य सुगमता से हो जाते हैं। कुमुद रंजन ने संस्थागत नैतिक समिति अनुसंधान की समीक्षा करती है। ताकि प्रतिभागियों के अधिकार, सुरक्षा और कल्याण की रक्षा की जा सके। स्वागत संबोधन में स्त्री एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष व एथिकल कमेटी की वरिष्ठ सदस्य डॉ. अमृता चौरसिया ने चिकित्सा शोध को उत्कृष्ट बनाने की विधियों, नैतिक मानदंडों और आधुनिक उपचार तकनीक की जानकारी दी। कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से डॉक्टरों और छात्रों को अपने कार्यक्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने विभाग की उपलब्धियों और नवीन शोध की जानकारी। संचालन डॉ. विधि सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. कविता चावला, डॉ. अभिषेक सचदेवा, डॉ. आरबी कमल, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. रीना सचान, डॉ. सूबिया अंसारी व छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें