ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजजीएम ने साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जीएम ने साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पर्यावरण संरक्षण के लिए रेलगांव कॉलोनी सूबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे में बुधवार को मिशन लाइफ के तहत साइकिल रैली का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर मध्य...

पर्यावरण संरक्षण के लिए रेलगांव कॉलोनी सूबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे में बुधवार को मिशन लाइफ के तहत साइकिल रैली का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर मध्य...
1/ 2पर्यावरण संरक्षण के लिए रेलगांव कॉलोनी सूबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे में बुधवार को मिशन लाइफ के तहत साइकिल रैली का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर मध्य...
पर्यावरण संरक्षण के लिए रेलगांव कॉलोनी सूबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे में बुधवार को मिशन लाइफ के तहत साइकिल रैली का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर मध्य...
2/ 2पर्यावरण संरक्षण के लिए रेलगांव कॉलोनी सूबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे में बुधवार को मिशन लाइफ के तहत साइकिल रैली का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर मध्य...
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 31 May 2023 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता।

पर्यावरण संरक्षण के लिए रेलगांव कॉलोनी सूबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे में बुधवार को मिशन लाइफ के तहत साइकिल रैली का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद जीएम खुद साइकिल पर सवार हो गए। जीएम के साइकिल चलाना शुरू किया तो रेलवे के सभी अफसर साथ हो गए।

रैली स्टेडियम से शुरू होकर रेलगांव रेलवे कॉलोनी के गेट समेत अन्य क्षेत्रों से होकर स्टेडियम आई। इस मौके पर जीएम सतीश कुमार ने कहा कि पर्यावरण के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी को आगे आना होगा। साइकिल के नियमित प्रयोग से स्वास्थ्य बेहतर होता है और वाहनों के कम संचालन से पर्यावरण को लाभ पहुंचता है। प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर एवं अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एके अग्रवाल ने जीएम का स्वागत किया। संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं महा सचिव उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने किया। विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार वाले मौजूद रहे। आयोजन उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में हुआ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें