ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजजीएम ने पांच रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार दिया

जीएम ने पांच रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार दिया

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने गुरुवार को प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडल के डीआरएम और अन्य अफसरों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक...

जीएम ने पांच रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार दिया
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 17 Sep 2021 04:52 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने गुरुवार को प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडल के डीआरएम और अन्य अफसरों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की। जीएम ने प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष गुप्ता एवं विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए तीनों मंडलों से चयनित पांच कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कृत कर्मचारियों में शिव प्रकाश तिवारी लोको पायलट प्रयागराज, पुरुषोत्तम कुमार उप स्टेशन अधीक्षक चिकसाना आगरा, महेन्द्र पटेल मेठ प्रयागराज, नरेन्द्र सिंह गेटमैन मथुरा और रंजीत ट्रैकमैन झांसी हैं। जीएम प्रमोद कुमार ने रंजीत सिंह को अगस्त माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी का संरक्षा पुरस्कार दिया। ड्यूटी के दौरान रंजीत ने कोयले से भरी मालगाड़ी में घाटमपुर के निकट हॉट एक्सल चिन्हित कर तत्काल इंचार्ज को सूचना दी थी। इससे बड़ा हादसा टल गया था। जीएम ने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गाड़ियों के सुरक्षित, संरक्षित परिचालन एवं उच्च गुणवत्ता के मानकों को ध्यान में रखें और अधिक लगन एवं परिश्रम से कार्य करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें