ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजनेट क्वालिफाई करने से पहले ही गायब हुई छात्रा

नेट क्वालिफाई करने से पहले ही गायब हुई छात्रा

नेट की तैयारी कर रही एक छात्रा कोचिंग के निकली और उसके बाद से पता नहीं चला। उसके परिजनों ने एक युवक पर अगवा करने की आशंका में कर्नलगंज थाने में...

नेट क्वालिफाई करने से पहले ही गायब हुई छात्रा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 01 Nov 2023 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। नेट की तैयारी कर रही एक छात्रा कोचिंग के निकली और उसके बाद से पता नहीं चला। उसके परिजनों ने एक युवक पर अगवा करने की आशंका में कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मध्य प्रदेश, रीवा की रहने वाली छात्रा कीडगंज में किराए पर रहती थी। वह नेट की तैयारी कर रही थी। 31 अक्तूबर को वह कोचिंग के लिए निकली थी। इसके बाद से वह घर नहीं पहुंची। आरोप है कि उसके रिश्तेदार विमलेश त्रिपाठी ने कॉल करके छात्रा के भाई से कहा कि परेशान न हो। उसकी बहन साथ में है। इसके बाद फोन काट दिया। लापता हुई छात्रा के भाई ने विमलेश के खिलाफ बहलाफुसलाकर भगा ले जाने की धारा में कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें