ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजफोटो एडिट करके युवती की सहेली कर रही ब्लैकमेल

फोटो एडिट करके युवती की सहेली कर रही ब्लैकमेल

एक छात्रा की सहेली अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ मिलकर उसको ब्लैकमेल कर रही है। धमकी दी है कि उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। छात्रा की...

फोटो एडिट करके युवती की सहेली कर रही ब्लैकमेल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 25 Sep 2023 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता
एक छात्रा की सहेली अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ मिलकर उसको ब्लैकमेल कर रही है। धमकी दी है कि उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। छात्रा की शिकायत पर धूमनगंज पुलिस ने युवती और दो अन्य युवकों के खिलाफ साइबर अपराध का केस दर्ज किया है।

राजरूपपुर की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो साल से उसकी एक लड़की से दोस्ती है। वह उसके इंस्टाग्राम पर भी जुड़ी है। छात्रा का आरोप है कि उसकी इंस्टाग्राम पर अपलोड फोटो को डाउनलोड करके वह अपने साथी की मदद से उसको सुरक्षित कर ली। उसकी फोटो को एडिट कर लिया। उसकी बिना कपड़ों की फोटो बनाकर ग्रुप में भेजने लगी। अब उसको ब्लैकमेल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। आरोपी ने 50 हजार रुपये न देने पर फोटो वायरल की धमकी दी है। 50 हजार रुपये देने पर ही वह फोटो डिलीट करने के लिए बोले हैं। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर धूमनगंज पुलिस जांच कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े