कोचिंग संचालक से एक करोड़ रंगदारी मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार
जार्जटाउन पुलिस ने कोचिंग संचालक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों राहुल सिंह परिहार और बादल सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 11 सितंबर को टैगोर टाउन में कोचिंग संस्थान...
कोचिंग संचालक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में जार्जटाउन पुलिस ने दो आरोपियों राहुल सिंह परिहार उर्फ स्वाभिमान सिंह निवासी गोझवार नागनपुर, लालापुर और बादल सिंह निवासी खालसापट्टी खुटहन, जौनपुर को ब्लड बैंक हाशिमपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जार्जटाउन ने बताया कि राहुल सिंह के खिलाफ चार और बादल सिंह पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक 11 सितंबर को टैगोर टाउन इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में आरोपियों ने घुसकर मारपीट की। एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। कोचिंग संचालक विवेक की तहरीर राहुल सिंह परिहार, बादल सिंह, प्रवीण शुक्ला, सौरव तिवारी व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी जार्जटाउन राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।