Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजGas Leak Emergency in Prayagraj Quick Response by Police and Fire Brigade

खोदाई के दौरान फटी पीएनजी पाइपलाइन, मची खलबली

प्रयागराज के राजापुर में एक निजी कंपनी द्वारा केबल बिछाने के दौरान पीएनजी पाइप लाइन में रिसाव हो गया। इससे अफरातफरी मच गई, स्थानीय लोगों को अलर्ट किया गया और पुलिस तथा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। गैस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 31 Oct 2024 05:33 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। कैंट के राजापुर इलाके में गुरुवार दोपहर निजी दूर संचार कंपनी की ओर से केबल बिछाने के लिए खोदाई का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक से पीएनजी की पाइप लाइन से रिसाव होने लगा। दुर्गंध महसूस होने पर मजदूरों को पता चला तो खलबली मच गई। देखते ही देखते आसपास के घरों के लोग भी बाहर निकल आए। सूचना पर कैंट पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। आसपास की दुकानों को बंद करा दिया। लाउडहेलर के जरिए स्थानीय लोगों को भी अलर्ट कर माचिस आदि ज्वनशील चीजे न जलाने की सूचना दी गई। तत्काल पाइप लाइन में गैस की आपूर्ति रोक दी गई। इसके बाद खामी को दूर किया गया तो गैस रिसाव बंद हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली।

एक निजी टेलीकॉम कंपनी की ओर से राजापुर में केबल बिछाने के लिए सड़क की खोदाई की जा रही है। इसके लिए नगर निगम की ओर से कपंनी ने अनुमति ली है। गुरुवार को भी खुदाई का काम चल रहा था। तभी अचानक सड़क से गुजरी पीएनजी की पाइप लाइन में रिसाव होने लगा तो अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तत्काल आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया। साथ ही स्थानीय लोगों को भी कोई ज्वलनशील वस्तु का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी गई। साथ पीएनजी के अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पाइप लाइन में गैस की आपूर्ति बंद कर दी। इसके बाद पाइप लाइन में आई खामी को दूर कर गैस के रिसाव को रोका गया। इसमें लगभग एक घंटे लग गए। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सीएफओ डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि पीएनजी पाइप लाइन में लीकेज हो गया था। एहतियातन मौके पर फायर टेंडर तैनात किया गया और संबंधित कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर लीकेज को ठीक कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें