ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजआज से मेला क्षेत्र में नहीं होगी भोजन की समस्या

आज से मेला क्षेत्र में नहीं होगी भोजन की समस्या

माघ मेला क्षेत्र में आम नागरिकों को भोजन देने के लिए अन्नक्षेत्र चलाया जाएगा। मेला क्षेत्र में सबसे बड़ा अन्न्क्षेत्र चलाने वाली संस्था ओम नम:...

आज से मेला क्षेत्र में नहीं होगी भोजन की समस्या
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 27 Dec 2021 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

माघ मेला क्षेत्र में आम नागरिकों को भोजन देने के लिए अन्नक्षेत्र चलाया जाएगा। मेला क्षेत्र में सबसे बड़ा अन्न्क्षेत्र चलाने वाली संस्था ओम नम: शिवाय के शिविर का भूमि पूजन होगा। इसके बाद से सोमवार से ही भोजन बनाया जाएगा। मेला क्षेत्र में आने वाले गरीब लोगों और श्रमिकों को यहां से भोजन दिया जाएगा। संस्था की ओर से इस बार मेला क्षेत्र में सात अलग-अलग स्थानों पर भोजन तैयार किया जाएगा। इसमें चार क्षेत्र झूंसी की ओर होंगे। जबकि परेड मैदान से संगम के बीच तीन अलग-अलग स्थानों में भोजन दिया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े