मुविवि के शिक्षकों को दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सोमवार को निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन हुआ। डॉ. संतोष मिश्रा ने प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों की जानकारी दी। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने...

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला सोमवार को आयोजित की गई। प्राची अस्पताल फाफामऊ के सहयोग से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. संतोष मिश्रा ने प्राथमिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं और तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फ्रैक्चर होने पर हड्डी को स्थिर कैसे करें। बेहोश होने की स्थिति में तुरंत क्या कदम उठाएं, सांस फूलने पर राहत कैसे दें, भगदड़ में घायल व्यक्तियों की मदद कैसे करें और करंट लगने पर प्राथमिक उपचार कैसे करें। प्रशिक्षण का शुभारंभ कुलपति प्रो. सत्यकाम ने किया और प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे समाज में इस ज्ञान को आगे बढ़ाएं। उन्होंने अपेक्षा की कि प्रशिक्षण के उपरांत महाकुम्भ में वह इस विधा का प्रयोग अवश्य करें। कार्यशाला में 70 से अधिक विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने नामांकन कराया। संचालन अमित सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन अनुराग शुक्ला ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।