कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार की रात जारी रिपोर्ट में जिले में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 313 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें डीआईजी रेलवे, प्रोफेसर समेत डाक्टर शामिल हैं। इन नए मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17882 हो गई है।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ.ऋषि सहाय के मुताबिक धूमनगंज निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, राजरूपपुर निवासी 59 वर्षीय महिला, दरभंगा कालोनी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति और दारागंज निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि डीआईजी रेलवे, एजी आफिस के आडिट आफिसर, पुलिस मुख्यालय के स्टेनो, प्रोफेसर, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक, एसआरएन के तीन डाक्टर एवं एक पैथोलाजी का कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुआ है।