ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजरामबाग स्टेशन होकर चलेंगी चार दर्जन ट्रेनें

रामबाग स्टेशन होकर चलेंगी चार दर्जन ट्रेनें

प्रयाग-फाफामऊ से गुजरने वाली चार दर्जन ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर रामबाग स्टेशन होकर चलेंगी। प्रयाग-फाफामऊ खंड पर ट्रैक दोहरीकरण और यार्ड का का अधूरा काम पूरा करने के लिए ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन...

रामबाग स्टेशन होकर चलेंगी चार दर्जन ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 24 Jun 2020 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयाग-फाफामऊ से गुजरने वाली चार दर्जन ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर रामबाग स्टेशन होकर चलेंगी। प्रयाग-फाफामऊ खंड पर ट्रैक दोहरीकरण और यार्ड का का अधूरा काम पूरा करने के लिए ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस दो जुलाई से 20 जुलाई तथा वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस तीन जुलाई से 21 जुलाई तक रामबाग होकर चलेगी। 09041 बांद्रा-गाजीपुर सिटी 17 व 19 जुलाई तथा 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा 19 व 21 जुलाई को बदले मार्ग पर चलेंगी। 02233 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस 19 व 21 जुलाई और 0234 आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 17 व 20 जुलाई को बदले मार्ग पर चलेगी। 02381 पूर्वा एक्सप्रेस 19 जुलाई तथा 02382 पूर्वा एक्सप्रेस 17 व 20 जुलाई को रामबाग होकर चलेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें