Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFood Safety Department Seizes Contaminated Edibles Worth Over 7 Lakhs During Diwali

फर्जी पैकिंग का खेल बेनकाब, सात लाख का तेल जब्त

संक्षेप: Prayagraj News - दीपावली के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मुट्ठीगंज में 1495 किलोग्राम सरसों का तेल और 3800 किलोग्राम राइस ब्रॉन तेल सीज किया। इनकी कुल बाजार कीमत 7 लाख 22 हजार 445 रुपये है। जांच में पाया...

Wed, 15 Oct 2025 10:08 PMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराज
share Share
Follow Us on
फर्जी पैकिंग का खेल बेनकाब, सात लाख का तेल जब्त

दीपावली के अवसर पर मिलावटीफूड आइटम्स को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मुट्ठीगंज में बड़ी कार्रवाई की। यहां एक कारोबारी के यहां जांच में ट्रेडिंग का लाइसेंस था और वो पैकिंग करते पाया गया। विभाग के अफसरों ने फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स वाहन पर यहां मिले तेल की जांच कराई तो जांच में तेल का नमूना फेल हो गया।

इसके बाद 1495 किलोग्राम सरसों का तेल सीज किया। इसकी बाजार में कीमत दो लाख 28 हजार 445 बताई जा रही है। इसके साथ ही 3800 किलोग्राम राइस ब्रॉन तेल सीज कर लिया गया। इसकी बाजार में कीमत चार लाख 94 हजार बताई जा रही है। सारी चीजों को मिलाकर कुल सात लाख 22 हजार 445 रुपये के तेल को सीज किया गया है।

असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा द्वितीय सुशील कुमार ने बताया कि यहां पर प्लास्टिक के इस्तेमाल किए हुए कंटेनर में तेल रखा मिला था जो मानक के अनुरूप नहीं है। वहीं जिस टैंकर में राइस ब्रॉन तेल रखा था वो भी इस्तेमाल किया हुआ था, यह भी गलत है। इनके पास पैकिंग का लाइसेंस भी नहीं था। जांच में तेल में रंग मिला होने का भी शक है।