Food Plaza Development in Prayagraj C D Services to Lead Construction अरैल में शिवालय पार्क के पास बनेगा फूड प्लाजा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFood Plaza Development in Prayagraj C D Services to Lead Construction

अरैल में शिवालय पार्क के पास बनेगा फूड प्लाजा

Prayagraj News - प्रयागराज में अब फूड प्लाजा बनेगा, जिसकी जिम्मेदारी कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) को सौंपी गई है। नगर विकास विभाग ने योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। शिवालय पार्क के पीछे नगर निगम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 21 Sep 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
अरैल में शिवालय पार्क के पास बनेगा फूड प्लाजा

प्रयागराज। अरैल में शिवालय पार्क और सीएनजी प्लांट के बाद अब फूड प्लाजा बनेगा। ढांचा तैयार करने की जिम्मेदारी कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) को सौंपी गई है। फूड प्लाजा के लिए जमीन भी लगभग चिह्नित कर ली गई है। नगर विकास विभाग की ओर से सीधे सीएंडडीएस के पास आए पत्र में फूड प्लाजा की योजना तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया है। योजना देखने के बाद फूड प्लाजा बनाने के लिए बजट जारी किया जाएगा। पत्र मिलने के बाद सीएंडडीएस की टीम ने सबसे पहले फूड प्लाजा बनाने के लिए शिवालय पार्क के पीछे नगर निगम की जमीन चिह्नित की गई है।

सीएंडडीएस के परियोजना प्रबंधक रोहित राणा ने बताया कि सबसे पहले चिह्नित जमीन की मिट्टी का परीक्षण किया जाएगा। मिट्टी सही मिली तो जमीन का आकार तैयार कर फूड प्लाजा का एस्टीमेट बनाया जाएगा। परियोजना प्रबंधक के अनुसार, फूड प्लाजा का संचालन कौन और कैसे करेगा, यह अभी तय नहीं है। पहला काम चिह्नित जमीन का मृदा परीक्षण करना है। उसके बाद एस्टीमेट बनाकर भेजेंगे। सीएंडडीएस शीघ्र साहित्य पार्क का भी निर्माण शुरू करने की तैयारी में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।