Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFlood Disrupts Electricity Supply in Prayagraj
बाढ़ से एक दर्जन से अधिक ट्रांसफॉर्मरों से बंद की गई आपूर्ति

बाढ़ से एक दर्जन से अधिक ट्रांसफॉर्मरों से बंद की गई आपूर्ति

संक्षेप: Prayagraj News - प्रयागराज में बाढ़ के कारण बिजली व्यवस्था प्रभावित हो रही है। तेज बारिश के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर बंद किए गए हैं। दारागंज, कीडगंज, करेली, फाफामऊ और तेलियरगंज के कछार इलाके सबसे ज्यादा...

Sun, 3 Aug 2025 11:09 AMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बाढ़ के कारण बिजली व्यवस्था भी बाधित हो रही है। रविवार को तेज बारिश के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर को बंद करना पड़ा। दारागंज, कीडगंज, करेली, फाफामऊ और तेलियरगंज के कछार इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित है। रविवार सुबह तेज बारिश के कारण यमुना बैंक पर स्थित फीडर को बंद करना पड़ा। वहीं झूंसी के बदरा और सनौटी इलाके में बाढ़ का पानी बढ़ने से एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई ताकि कोई हादसा न हो जाए। करेली के कछार एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। मक्का मस्जिद का फीडर बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सर्कुलर रोड स्थित गली नंबर 21, गंगानगर कछार, पत्रकार कॉलोनी कछार, राजापुर ओमगायत्री नगर, म्योराबाद कछार, हनुमान मंदिर दारागंज, मोरी, भारद्वाज गंगा कछार, छोटा बघाड़ा, आजाद नगर करेली के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के ट्रांसफॉर्मर से होने वाली बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया है।

मुख्य अभियंता प्रथम राजेश कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी भरने से सुरक्षा की दृष्टि से आपूर्ति बंद कराई गई है। जो मकान ऊंचाई पर बने हैं, वहां दूसरी लाइन से आपूर्ति चालू की गई है। लगातार इसकी निगरानी की जा रही है।