Flood Damage to Hanuman Temple Corridor in Prayagraj Raises Quality Concerns निर्माणाधीन हनुमान मंदिर कॉरिडोर की दीवार पर लगे पत्थर उखड़े, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFlood Damage to Hanuman Temple Corridor in Prayagraj Raises Quality Concerns

निर्माणाधीन हनुमान मंदिर कॉरिडोर की दीवार पर लगे पत्थर उखड़े

Prayagraj News - प्रयागराज के संगम क्षेत्र में बन रहे हनुमान मंदिर कॉरिडोर की दीवार पर लगे पत्थर हाल की बाढ़ में टूट गए। इसके बाद निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। पीडीए ने मरम्मत के निर्देश दिए हैं। पहले चरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 13 Aug 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
 निर्माणाधीन हनुमान मंदिर कॉरिडोर की दीवार पर लगे पत्थर उखड़े

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। संगम क्षेत्र में निर्माणाधीन बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर के दीवार पर लगे पत्थर गंगा-यमना की बाढ़ में टूट गए। पिछले दिनों प्रयागराज में आई बाढ़ के दबाव से कॉरिडोर के दीवार (बाहरी हिस्से में) लगे पत्थर उखड़कर टूट गए हैं। जिसके बाद कॉरिडोर के कामों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगा है। इसको लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण भी गंभीर है। 36 करोड़ 82 लाख 78 हजार की लागत से बनाए जा रहे कॉरिडोर के प्रथम चरण का काम महाकुम्भ से पहले पूरा हो गया था। राजस्थान से लाकर पत्थर भी पहले चरण में लगाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुम्भ के लिए कराए गए तमाम कामों के साथ कॉरिडोर के प्रथम चरण के काम का भी 13 दिसंबर को उद्घाटन किया था।

दीवार से निकले पत्थर देख लोग इसकी गुणवत्ता पर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर पीडीए प्रशासन ने कार्यदायी संस्था से रिपोर्ट तलब करते हुए तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया है। पत्थर टूटने के सवाल पर पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ समय बड़ी संख्या में देशी नावें कॉरिडोर की दीवार से सटाकर खड़ी की गई थीं। संगम में लहरों से नावें लगातार दीवार से टकराईं, जिसकी वजह से पत्थर की क्लैडिंग टूटकर गिरी। सचिव के अनुसार मरम्मत काम का शुरू कर दिया गया है। मरम्मत व अन्य निर्माण कार्यों पर अब विशेष नजर रखी जाएगी। कॉरिडोर निर्माण के पश्चात दो साल तक रखरखाव और मरम्मत के लिए कार्यदायी एजेंसी एजेंसी जिम्मेदार है। एजेंसी को अभी 19 करोड़ 33 लाख 46 हजार रुपये का ही भुगतान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।