Floating Restaurant in Prayagraj to Reopen with Enhancements During Maha Kumbh नए कलेवर में दिखेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFloating Restaurant in Prayagraj to Reopen with Enhancements During Maha Kumbh

नए कलेवर में दिखेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को फिर से खोला जाएगा। रेस्टोरेंट का हॉल बड़ा किया जाएगा और अंदर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसे छह साल के लिए एक निजी संस्था द्वारा संचालित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 5 Sep 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
नए कलेवर में दिखेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान बनाए गए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को अब और अधिक बेहतर बनाकर एक बार फिर खोला जाएगा। इस रेस्टोरेंट का हॉल बड़ा किया जाएगा। साथ ही अंदर और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसका संचालन निजी संस्था को छह साल के लिए दिया जाएगा। महाकुम्भ के दौरान बोट क्लब के करीब स्मार्ट सिटी मिशन के तहत फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाया गया था। यह रेस्टोरेंट बहुत अच्छा नहीं चल सका और बारिश व बाढ़ के दौरान इसे बंद करना पड़ा। अब स्मार्ट सिटी ने इसके संचालन के लिए टेंडर आमंत्रित किया है। इसके तहत एक एजेंसी को चयनित किया जाएगा, जो छह साल तक इसका रख रखाव करेगी।

इसका हॉल और बड़ा किया जाएगा। जिससे एक समय पर अधिक लोग यहां बैठ कर भोजन का आनंद ले सकें। इसके साथ ही अंदर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। अलग-अलग जगह के दृश्य दिखाई देंगे, जिससे आने वाले पर्यटकों को और अच्छा अनुभव मिल सके। स्मार्ट सिटी के जिला मिशन प्रबंधक संजय रथ ने बताया कि इसके लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है। जो सौंदर्यीकरण व हॉल बड़ा करने का काम करेंगे। उसे छह साल के लिए रेस्टोरेंट के संचालन का अवसर दिया जाएगा। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत का कहना है कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का और अधिक विस्तार करने के लिए काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।