First State Cultural Carnival Camp Organized by North Central Railway in Prayagraj रंगोली, गांव का मेला और कैंप क्राफ्ट में जीते इनाम, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFirst State Cultural Carnival Camp Organized by North Central Railway in Prayagraj

रंगोली, गांव का मेला और कैंप क्राफ्ट में जीते इनाम

Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आयोजित पहले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवल कैंप के चौथे और पांचवें दिन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रंगोली, गांव का मेला और कैंप क्राफ्ट जैसे कार्यक्रम हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 10:26 AM
share Share
Follow Us on
रंगोली, गांव का मेला और कैंप क्राफ्ट में जीते इनाम

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवल कैंप के चतुर्थ व पांचवें दिन रंगोली, गांव का मेला, कैंप क्राफ्ट इत्यादि प्रतियोगिता आयोजन हुआ। इसमें उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों (प्रयागराज, झांसी एवं आगरा) के सदस्यों ने भाग लिया। निर्णायक समिति के रूप में मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, हेमेन्द्र कुमार मौर्या, मंजू जोशी, छाया सक्सेना समेत अन्य अफसर रहे। मुख्य अतिथि एनसीआर के अपर महाप्रबंधक जेएस लाकरा ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इससे पूर्व सुबह सर्वधर्म प्रार्थना की गई तथा सभी स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेजर्स तथा लीडर्स तथा अन्य मंडलों से आए स्काउट -गाइड मुख्यालय के सभी स्टाफ मेंबर, सर्विस रोवर व रेंजर्स को प्रमाण पत्र देकर शिविर का समापन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।