First Floating Restaurant in Uttar Pradesh to be Privately Operated in Prayagraj कमाई बढ़ाने को निजी हाथों में जाएगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFirst Floating Restaurant in Uttar Pradesh to be Privately Operated in Prayagraj

कमाई बढ़ाने को निजी हाथों में जाएगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

Prayagraj News - प्रयागराज में यमुना में प्रदेश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब निजी हाथों में सौंपा जाएगा। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसके संचालन के लिए निविदा निकाली है। महाकुम्भ के दौरान यह रेस्टोरेंट भरपूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 13 Sep 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
 कमाई बढ़ाने को निजी हाथों में जाएगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

प्रयागराज। यमुना में संचालित प्रदेश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट निजी हाथों में देने की तैयारी हो गई है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड(पीएससीएल) ने इसके लिए निविदा निकाली है। निजी हाथों में देकर पीएससीएल से अपनी आय बढ़ाना चाहता है। महाकुम्भ के पहले पांच करोड़ रुपये खर्च कर यमुना में तैरता रेस्टोरेंट शुरू किया गया था। पर्यटन विभाग को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई लेकिन प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड को उम्मीद के अनुसार रेस्टोरेंट से कमाई नहीं हो रही है। कमाई को बढ़ाने के लिए पीएससीएल ने रेस्टोरेंट को पीपीपी मॉडल पर देने का निर्णय लिया। सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो नवंबर से प्राइवेट एजेंसी रेस्टोरेंट का संचालन शुरू कर देगी।

पीएससीएल के मिशन मैनेजर संजय रथ ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान रेस्टोरेंट ग्राहकों से भरा रहता था। बाद में भीड़ घटने के कारण रेस्टोरेंट से कमाई भी बेहद कम हो गई है। रेस्टोरेंट संचालन को लेकर पर्यटन विभाग के साथ करार भी 31 अक्तूबर को समाप्त हो रहा है। पीएससीएल के मिशन मैनेजर के अनुसार टेंडर के जरिए रेस्टोरेंट का संचालन निजी एजेंसी को देने के लिए टेंडर निकाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।