व्यवसायी को पूर्व कर्मचारी ने दी धमकी
प्रयागराज में एक फर्म के मालिक ने अपने पूर्व कर्मचारी पर सात लाख रुपये हड़पने और रकम वापसी की मांग पर धमकी देने का आरोप लगाया है। फर्म मालिक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कर्मचारी ने मदद के...
प्रयागराज। शहर की एक फर्म के मालिक ने अपने पूर्व कर्मचारी पर मदद के तौर पर दिए गये सात लाख रुपये हड़पने के साथ ही रकम वापसी की मांग पर धमकी देने का आरोप लगाया है। फर्म के मालिक का कहना है उनकी ही कंपनी में कुछ साल पहले कार्यरत एक कर्मचारी ने ट्रक फाइनेंस कराया था। जिसकी किस्त भरने में असमर्थ होने पर उनसे सात लाख रुपये की आर्थिक मदद ली और अपने ट्रक को लाकर इस शर्त से उनके गोदाम में खड़ा कराया कि सात लाख रुपये लौटाकर वह अपना वाहन को लेता जाएगा। जमानत के तौर पर खड़े उस ट्रक को लेने के लिए कर्मचारी शुक्रवार सुबह अपने कुछ साथियों के साथ गोदाम पहुंचा और विवाद करने लगा। फर्म के मालिक ने जब बकाया सात लाख देकर अपना ट्रक ले जाने की बात कही तो आरोपी कर्मचारी बिफर गया। उसने धमकी देते हुए कहा जल्द ही अपने दलबल के साथ आएगा और ट्रक लेकर जाएगा। फर्म मालिक ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।