ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजमाघ मेला में लगी आग, सारा सामान खाक

माघ मेला में लगी आग, सारा सामान खाक

माघ मेला में कल्पवास कर रहे एक कल्पवासी के शिविर में रविवार रात आग लग गई। इससे टेंट समेत सारा सामान जलकर खाक हो...

माघ मेला में लगी आग, सारा सामान खाक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 01 Feb 2021 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

माघ मेला में कल्पवास कर रहे एक कल्पवासी के शिविर में रविवार रात आग लग गई। इससे टेंट समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया। सागर, मध्य प्रदेश निवासी अमरेश सिंह अपनी पत्नी और पोती के साथ माघ मेला में कल्पवास कर रहे हैं। वह राजेश पंडा के यहां वह रुके हैं। रविवार रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। किसी तरह वहां से भागकर लोगों ने जान बचाई। इस दौरान तीर्थपुरोहित के शिविर में ठहरे अन्य कल्पवासियों ने बालू डालकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। अमरेश सिंह की मानें तो आग से सात हजार रुपये नकद, खाने पीने का सामान, बिस्तर, टेंट समेत सभी सामग्री जलकर खाक हो गई। तीर्थपुरोहित के यहां कल्पवास कर रहे अन्य लोगों ने मदद की। उन्होंने ही खाने पीने का सामान और पकड़ा दिया। इसी तरह सोमवार को भी त्रिवेणी रोड पर स्थित विश्व प्रेम मिशन कैंप में पूजा पाठ के दौरान आग लग गई। इससे पूजा स्थल के लिए बनी झोपड़ी जल गई। मौके पर पहुंची दमकल ने तत्काल ही आग पर काबू पा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें