आखिरकार सचिन के परिवार का बना आयुष्मान कार्ड

कैंसर पीड़ित 11 वर्षीय सचिन के परिवार का आखिरकार आयुष्मान कार्ड बन गया। आयुष्मान कार्ड बन जाने से अब सचिन समेत जरूरत पर पड़ने पर परिवार के पांच लोग...

आखिरकार सचिन के परिवार का बना आयुष्मान कार्ड
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 Aug 2024 07:30 AM
हमें फॉलो करें

प्रयागराज। कैंसर पीड़ित 11 वर्षीय सचिन के परिवार का आखिरकार आयुष्मान कार्ड बन गया। आयुष्मान कार्ड बन जाने से अब सचिन समेत जरूरत पर पड़ने पर परिवार के पांच लोग पिता रामधनी, माता रामसखी, भाई शनी और बहन नंदिनी का भी नि:शुल्क इलाज हो सकेगा। 26 जून को सचिन का अंत्योदय कार्ड बनने के आठ दिन बाद तीन अगस्त को सचिन के परिवार का आयुष्मान कार्ड भी बन गया। कैंसर पीड़ित सचिन की हौसलाफजाई करने के लिए 15 जुलाई को मंडलायुक्त ने उसे अपने दफ्तर बुलाकर कुर्सी पर बैठाया था। उन्होंने सचिन की हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। उसके बाद से सचिन को हर स्तर की लगातार सुविधाएं मिलने लगीं। सबसे बड़ी सुविधा अंत्योदय कार्ड के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने का था। साथ ही सचिन को उसके घर से अस्पताल तक आने-जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध होने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें