Farmers Day Celebrated in Prayagraj with Honors for Progressive Farmers अर्थव्यवस्था की मजबूती में किसानों का योगदान अहम , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFarmers Day Celebrated in Prayagraj with Honors for Progressive Farmers

अर्थव्यवस्था की मजबूती में किसानों का योगदान अहम

Prayagraj News - प्रयागराज में किसान दिवस पर गोविन्द वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में संगोष्ठी एवं किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संजय सिंह ने किसानों के योगदान की सराहना की और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 23 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on
अर्थव्यवस्था की मजबूती में किसानों का योगदान अहम

प्रयागराज, संवाददाता। किसान दिवस के अवसर सोमवार को गोविन्द वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूंसी में संगोष्ठी व किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पारिस्थितिकि पुर्नस्थापन केंद्र के निदेशक डॉ. संजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान विभाग से जुड़े प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है। उप्र में हरित क्षेत्र में वृद्धि हो रही है। इसमें और वृद्धि के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने किसानों को गुणवत्तापूर्ण उत्सादन का सुझाव दिया। डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने आलू की बुवाई के बारे में जानकारी दी। डॉ.योगेश श्रीवास्तव, डॉ. मनीष कुमार ने विचार व्यक्त किए। आभार ज्ञापन जिला कृषि रक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।