Fake Currency Printing Racket Busted in Prayagraj Madrasa Principal Among Four Arrested मदरसा में छाप रहे थे नकली नोट, चार गिरफ्तार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFake Currency Printing Racket Busted in Prayagraj Madrasa Principal Among Four Arrested

मदरसा में छाप रहे थे नकली नोट, चार गिरफ्तार

Prayagraj News - प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में एक मदरसा में नकली नोट छापने का काम चल रहा था। सिविल लाइंस पुलिस ने छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मदरसा का कार्यवाहक प्रिंसिपल भी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 28 Aug 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on
मदरसा में छाप रहे थे नकली नोट, चार गिरफ्तार

प्रयागराज, संवाददाता। शहर के अतरसुइया इलाके में स्थित मदरसा में नकली नोट की छपाई की जा रही थी। सिविल लाइंस पुलिस ने छापामारी कर इस मामले में मदरसा के कार्यवाहक प्रिंसिपल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गैंग का सरगना मदरसा में आलिम का छात्र है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 रुपये के 1300 नोट के साथ ही लैपटॉप, प्रिंटर और आधे छपे नोट बरामद किए हैं।

डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोट की डील करने सिविल लाइंस बस अड्डे पर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया। इनसे पूछताछ के बाद अतरसुइया इलाके में कल्याणी देवी पेट्रोल पंप के पास स्थित मदरसा पर बुधवार को छापा मारा। जहां एक कमरे में नकली नोट छापने का काम चल रहा था। पुलिस को मौके से 234 नकली नोट और मिले जिन्हें काटा जाना बाकी था। मामले में मदरसा के कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी के मुताबिक कार्यवाहक प्रिंसिपल इस गिरोह में सक्रिय रूप से शामिल है और उसने नकली नोट छापने के लिए गिरोह को एक अलग कमरा दे रखा है। इस गिरोह का सरगना मदरसा में आलिम का छात्र जाहिर खान हो जो कि उड़ीसा का रहने वाला है।

ये हुए गिरफ्तार

1-कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन निवासी अतरसुइया।

2-मोहम्मद अफजल निवासी अंधीपुर रोड, गौसनगर करेली।

3-मोहम्मद शाहिद निवासी करामत की चौकी करेली।

4-जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर निवासी आजाद बस्ती, जिला भदसर-उड़ीसा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।