ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजपरेड मैदान में तीर्थ पुरोहितों को जमीन देगा मेला प्रशासन

परेड मैदान में तीर्थ पुरोहितों को जमीन देगा मेला प्रशासन

माघ मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या के ठीक पहले तीर्थ पुरोहितों को जमीन का आवंटन परेड क्षेत्र में किया जाएगा। मेला प्रशासन ने तीर्थ पुरोहितों को...

परेड मैदान में तीर्थ पुरोहितों को जमीन देगा मेला प्रशासन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 01 Feb 2021 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

माघ मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या के ठीक पहले तीर्थ पुरोहितों को जमीन का आवंटन परेड क्षेत्र में किया जाएगा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने जब परेड में बना दिए स्टैंड, कहां टिकेगी मौनी की भीड़ का मुद्दा उठाया तो मेला प्रशासन को होश आया। मेला प्रशासन ने तीर्थ पुरोहितों को बुलाकर दो फरवरी से परेड क्षेत्र में जमीन आवंटित करने की बात कही है।

माघ मेले में मौनी अमावस्या का सबसे बड़ा स्नान पर्व 11 फरवरी को होगा। खुद मेला प्रशासन ये बात मान रहा है कि लाखों श्रद्धालु इस दौरान आएंगे। भीड़ का यह स्वभाव रहा है कि इसमें से तमाम लोग वसंत पंचमी का स्नान करके जाते हैं। इस बार प्रशासन ने परेड मैदान में तीन अलग-अलग स्थानों पर स्टैंड बना दिए हैं। ऐसे में इस सवाल को जब उठाया गया, तब प्रशासन का ध्यान इस पर गया। प्रयागवाल सभा के राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि रविवार को मेला प्रशासन के अफसरों ने तीर्थ पुरोहितों को बुलाया था। तीर्थ पुरोहितों का आश्वासन दिया है कि दो फरवरी से परेड क्षेत्र में जमीन आवंटन किया जाएगा। इससे मौनी अमावस्या पर आने वाली भीड़ को रोकने में परेशानी नहीं होगी। बैठक में संतोष भारद्वाज, राजेश तिवारी, अमरनाथ तिवारी, अशोक प्रोहा, अभिषेक पांडेय, कुनान प्रोहा, राजू प्रोहा, मुकेश तिवारी, अनुज तिवारी, राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें