फाफामऊ जंक्शन का मुख्य मार्ग बंद होने से श्रद्धालु परेशान
Prayagraj News - फाफामऊ जंक्शन प्रशासन ने सोमवार को मुख्य और पुराना मार्ग बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नए रास्तों के निर्माण के बावजूद, व्यापारियों को भी दिक्कतें...

फाफामऊ। फाफामऊ जंक्शन प्रशासन ने सोमवार को मुख्य और पुराना मार्ग बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया जिससे जंक्शन आने-जाने के लिए श्रद्धालुओं को पूरा दिन परेशान होना पड़ा। फाफामऊ बाजार से जुड़ा पुराना रास्ता और मुख्य मार्ग बंद होने से व्यापारियों को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। फाफामऊ जंक्शन पर नई बिल्डिंग तैयार होने के बाद तीन रास्ता नए बनाए गए हैं। उसके पहले फाफामऊ बाजार से जंक्शन जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता था। सोमवार को फाफामऊ बाजार वाला पुराना मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया। जिससे श्रद्धालुओं को जानकारी के अभाव में दिनभर फाफामऊ बाजार में भटकना पड़ा।इससे स्थानीय लोग भी परेशान हैं। फाफामऊ के बच्चा सोनी, मुन्ना मोदनवाल, राजकुमार केसरवानी, बच्चा, अभिनंदन साहू, रिंकू कुशवाहा सहित कई दर्जन व्यापारियों में प्रशाशन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।