Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजFafamau Club Defeats DSA Club by 62 Runs in ACA U-16 League Biplab Sporting Club Wins Against Verma Club

सुधांशु की गेंदबाजी व्यर्थ, अर्श ने बनाई हैट्रिक

फाफामऊ क्लब ने मनीष देब-स्कंद गुप्त स्मृति एसीए अंडर-16 लीग में डीएसए क्लब को 62 रन से हराया। फाफामऊ ने 166 रन बनाकर डीएसए को 104 रन पर रोका। विप्लव स्पोर्टिंग क्लब ने वर्मा क्लब पर चार विकेट से जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 30 Nov 2024 02:32 AM
share Share

फाफामऊ क्लब ने मनीष देब-स्कंद गुप्त स्मृति एसीए अंडर-16 लीग में डीएसए क्लब को 62 रन से हराया। विप्लव स्पोर्टिंग क्लब ने वर्मा क्लब पर चार विकेट की जीत दर्ज की। फाफामऊ क्लब ने शुक्रवार को अपने मैदान पर 166 रन (करन 30, अनीश पटेल 22, विशेष मौर्य 21, सुधांशु सिंह 5/31, हर्षित राज यादव 2/18, मानस भारती 2/30) बनाकर डीएसए क्लब को 104 रन (मोहम्मद साहिल 21, विपिन पाल 3/19, गौरव 2/08) पर सीमित किया। मैच में अजय कुमार एवं विपिन यादव अंपायर और प्रितेश सोनकर स्कोरर रहे।

चक हरिहर वन झूंसी मैदान पर वर्मा क्लब ने 193 रन (आशीष 31, अंश कुशवाहा व अजीत सोनकर 25-25, ऋषभ यादव 24, शिवम केसरवानी 3/12, मोहम्मद अर्श 3/36, आर्यन प्रजापति 2/42) बनाए। मोहम्मद अर्श ने पारी के 37वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक बनाई। जवाब में विप्लव स्पोर्टिंग क्लब ने छह विकेट पर 194 रन (अर्पित कनौजिया 39, अनिमेष यादव 37 नाबाद, प्रतीक शुक्ला 33, शिवम केसरवानी 25 नाबाद, धैर्य मालवीय 3/48, अंश कुशवाहा 2/21) बना लिए। मैच में शिशिर मेहरोत्रा एवं राहुल सिंह अंपायर और अंकित पांडेय स्कोरर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें