Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजEx-servicemen raised the demand to remove the anomalies of One Rank One Pension

पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर करने की उठाई मांग

पूर्व सैनिकों ने रविवार को कैंट थाने के पास तपोवन पार्क में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण...

पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर करने की उठाई मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 Aug 2024 02:45 PM
हमें फॉलो करें

पूर्व सैनिकों ने रविवार को कैंट थाने के पास तपोवन पार्क में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
फूलपुर के सांसद प्रवीण सिंह पटेल और ब्रिगेडियर अमर यादव ध्वजारोहण करेंगे। समिति के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बताया कि बैठक में अग्निवीर की खामियां दूर करने और इनको भी शहीद का दर्जा देने, वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने, पुरानी पेंशन बहाल करने के अलावा पेंशनरों की आयु वृद्धि के अनुसार पेंशन में संशोधन करने की मांग उठाई।

बैठक में भाग लेने वाले अधिकतर पूर्व सैनिकों ने अग्निवीर के मुद्दे पर अपने-अपने विचार रखे। बैठक में मुकेश कुमार मिश्र, जी यादव, बच्चा लाल प्रजापति, सुरेश चंद्र, प्यारेलाल, मंसूर हसन, नरोत्तम त्रिपाठी, रामकरण, रामलखन प्रजापति, उमेश कुमार हीरालाल, भैरोलाल, राजेश कुमार वर्मा, यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें