ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजइविवि : ऑफलाइन कक्षा संचालन के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन

इविवि : ऑफलाइन कक्षा संचालन के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षा संचालन, सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने और हॉस्टल आवंटन की मांग को लेकर छात्रों ने सोमवार को छात्रसंघ भवन के सामने...

इविवि : ऑफलाइन कक्षा संचालन के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 18 Jan 2021 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। निज संवाददाता

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षा संचालन, सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने और हॉस्टल आवंटन की मांग को लेकर छात्रों ने सोमवार को छात्रसंघ भवन के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर एक संयुक्त मोर्चा ‘फोरम फॉर रिओपेन कैम्पसेज (एफआरसी) का गठन किया। एफआरसी में आइसा, दिशा, इंकलाबी छात्र मोर्चा और एसएफआई से जुड़े छात्रों ने इविवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

छात्रों ने कहा कि कोरोना की आड़ में हमारी शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा है। ऑनलाइन शिक्षा कभी ऑफलाइन शिक्षा का विकल्प नहीं हो सकती। जब प्राइवेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट कॉलेज व प्राइवेट कोचिंग खुल गए हैं तो हमारे विश्वविद्यालयों को क्यों नहीं खोला जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन में शामिल छात्रों को कारण बताओ नोटिस भेजने की भी निंदा की। मंगलवार से विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का निर्णय भी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें