Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजEveryone should participate in the progress of the college Dr Sinha

महाविद्यालय की उन्नति में सभी बनें सहभागी: डॉ. सिन्हा

चौधरी महादेव प्रसाद कॉलेज (सीएमपी) में रविवार को पुराछात्र सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस दौरान अरसे बाद मिले पुरनियों ने यादों को ताजा किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 Aug 2024 01:15 PM
share Share

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता।
चौधरी महादेव प्रसाद कॉलेज (सीएमपी) में रविवार को पुराछात्र सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस दौरान अरसे बाद मिले पुरनियों ने यादों को ताजा किया। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने महाविद्यालय के विकास और आगामी परियोजनाओं को रेखांकित किया। अध्यक्षता कर रहे केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने महाविद्यालय की उन्नति में सभी को सहभागी बनने का आह्वान किया।

एल्युमिनाई एसोसिएशन सीएमपी कॉलेज के अध्यक्ष एवं 1956 बैच के पुरा छात्र प्रो. केके भूटानी ने छात्र जीवन से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने कॉलेज में बिताए दिनों को याद किया। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह ने 1980 के दशक की महाविद्यालय के माहौल को रेखांकित किया। प्रो. राम किशोर शास्त्री ने कहा की मैं आज जो भी हूं उसका पूरा श्रेय महाविद्यालय को जाता है। उन्होंने तत्कालीन छात्र राजनीति में महाविद्यालय की भूमिका को याद किया।

कॉलेज के छात्रसंघ के प्रथम अध्यक्ष रहे एडवोकेट विद्या भूषण उपाध्याय अपने समय को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने छात्र-शिक्षक संबंध को पारिवारिक बनाने पर जोर दिया। एल्युमिनाई से जुड़ी स्मृतियों को सहजने की लिए एक पुरा छात्र गैलरी का उद्घाटन किया गया। सम्मेलन में 1956 से लेकर हाल के वर्ष तक के पुरा छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रो. रविन्द्र धर, प्रो. प्रकाश सिन्हा, प्रो . संदीप मल्होत्रा, कवि श्लेष गौतम, इविवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें