सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हर वर्ष तैयार होंगे 50 हजार फलदार पौधे
Prayagraj News - प्रयागराज के कौशाम्बी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया गया है, जिसमें फलदार पौधों की रोपाई की जाएगी। यह सेंटर इजराइल के सहयोग से विकसित किया गया है और हर साल 50 हजार फलदार पौधे तैयार किए जाएंगे।...

प्रयागराज। कौशाम्बी के कोखराज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण करीब दस हेक्टेयर भूमि में किया गया है। सेंटर में उद्यान विभाग की ओर से फलदार पौधों को रोपित करने की तैयारी चल रही है। आम और अमरूद की बागवानी के साथ ही कौशाम्बी में केले की खेती भी बड़े स्तर पर की जाती है। इसी को देखते हुए उद्यान विभाग और इजराइल के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तकनीक का निर्माण किया गया है। उद्यान विभाग के मुताबिक सेंटर में हर साल करीब 50 हजार फलदार पौधे तैयार किए जाएंगे। अत्याधुनिक खेती और बागवानी के मामले में इजराइल अन्य देशों के मुकाबले आगे है।
वर्तमान में इजराइल की मदद से इस तकनीक को देश में बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में कौशाम्बी के कोखराज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया गया है। इसमें हाईटेक नर्सरी, पॉली हाउस, नेट हाउस समेत अन्य व्यवस्थाएं मौजूद होंगी। खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फलदार पौधों की खेप नर्सरी में तैयार की जाएगी। यह ऐसे पौधे होंगे जिनमें रोगों से लड़ने की क्षमता आम पौधों से अधिक होगी। यह पौधे उच्च गुणवक्ता में शामिल होगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




