निरंजनी अखाड़े के शिविर में धर्म ध्वजा स्थापित
Prayagraj News - महाकुम्भ क्षेत्र के श्री निरंजनी अखाड़ा में धर्म ध्वजा स्थापित की गई। इसकी ऊंचाई 40 फीट है और इसे क्रेन की मदद से स्थापित किया गया। संत-महात्माओं ने पूजन और मंत्रोच्चार के बाद ध्वजा को स्थापित किया।...

महाकुम्भ क्षेत्र के अखाड़ा नगर स्थित श्री निरंजनी अखाड़ा में सोमवार को धर्म ध्वजा स्थापित की गई। धर्म ध्वजा की ऊंचाई लगभग 40 फीट है, इसलिए क्रेन की मदद से ली गई। धर्म ध्वजा स्थापित करने के पहले संत-महात्माओं ने पूजन किया। इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच धर्म ध्वजा को स्थापित किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि धर्म ध्वजा उनके आन-बान और शान का प्रतीक है। प्रतिदिन धर्म ध्वजा की पूजा की जाती है। अखिल भारतीय अखाड़ परिषद के अध्यक्ष के अनुसार अखाड़ा का चार जनवरी को छावनी प्रवेश होगा। धर्म ध्वजा महाकुम्भ तक स्थापपित रहेगी। ध्वजा के स्थापना कार्यक्रम में महंत बलबीर गिरी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।