बेली अस्पताल में सुविधाएं जांचेंगी एनक्वास की टीम
तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में इलाज की सुविधाओं और गुणवत्ता की जांच के लिए गुरुवार को नेशनल क्वालिटी एस्सोरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) की टीम...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 24 Aug 2022 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें
तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में इलाज की सुविधाओं और गुणवत्ता की जांच के लिए गुरुवार को नेशनल क्वालिटी एस्सोरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) की टीम आएगी। टीम में कश्मीर, बेंगलुरु और चेन्नई के विशेषज्ञ होंगे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शारदा चौधरी ने बताया कि टीम के विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच करेंगे। सब कुछ बेहतर रहा तो एनक्वास का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
