ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजऐतिहासिक तालाब की सफाई के लिए जुटे प्रबुद्ध जन

ऐतिहासिक तालाब की सफाई के लिए जुटे प्रबुद्ध जन

जीटी रोड के बगल सराय लाहुरपुर में स्थित ऐतिहासिक पक्का तालाब सुरक्षित, संरक्षित करने एवं पुनरुत्थान के लिए सामाजिक उत्थान संस्थान एवं गायत्री परिवार...

ऐतिहासिक तालाब की सफाई के लिए जुटे प्रबुद्ध जन
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 23 May 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

जीटी रोड के बगल सराय लाहुरपुर में स्थित ऐतिहासिक पक्का तालाब सुरक्षित, संरक्षित करने एवं पुनरुत्थान के लिए सामाजिक उत्थान संस्थान एवं गायत्री परिवार की संयुक्त अपील पर रविवार को दर्जनों प्रबुद्धजन जुटे। शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, मैनेजर, सेवानिवृत्त कर्मचारी आदि खुरपी, फावड़ा, तसला, झाड़ू लेकर श्रमदान करने पहुंचे। धूप में घंटों तक इन लोगों ने तालाब, सीढ़ियों और आसपास सफाई की।

एक ओर सरकार हर जिले में 75 तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत निर्माण एवं सुंदरीकरण का अभियान चला रही है। वहीं, बरसों पुराने ऐतिहासिक विशाल पक्के तालाबों का पुरसा हाल नहीं है। अधिकांश तालाबों में कूड़े का अंबार लगा है। गंदे नाले का पानी भी इनमें गिराया जा रहा है। कभी इन्हीं तालाबों के स्वच्छ एवं निर्मल जल से आसपास के दर्जनों गांवों सहित राहगीरों की प्यास बुझती थी। इनके घाट सुबह शाम गुलजार होते थे। शनिवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने ऐतिहासिक तालाब की दुर्दशा को प्रमुखता से उजागर किया था। इस खबर का संज्ञान लेकर सामाजिक उत्थान संस्थान के सत्येंद्र सिंह एवं गायत्री परिवार से जुड़े चंद्रभान सिंह ने सभी सहयोगियों से फावड़ा, तसला, खुरपी, झाड़ू लेकर रविवार सुबह सात बजे तालाब पर जुटने की अपील की। इस अपील पर तकरीबन दो दर्जन प्रबुद्धजन सुबह पहुंचे और तालाब की सफाई में जुट गए। सीढ़ियों पर जमा कूड़े का ढेर साफ किया। चहारदीवारी पर उगे झाड़-झंकाड़ काटे। कड़ी धूप के बावजूद सत्येंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, विजय प्रताप सिंह, रामानुज सिंह, जंग बहादुर कुशवाहा, रावेंद्र सिंह, विक्रमाजीत सिंह, प्रेम सिंह, भागीरथी भारतीय, डीवी सिंह, वीरेंद्र सिंह विमल, बेला सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह भोला, गुलाब सिंह, नरेंद्र सिंह, विजय पटेल, राजेंद्र पटेल, अजीत सिंह, गणेश केसरवानी, शैलेंद्र पांडेय, विजय प्रताप सिंह, मनोज मिश्रा, सुरेश कुमार सिंह आदि ने सफाई की।

तालाब में गंदा पानी गिराना बंद करें

सामाजिक उत्थान संस्थान एवं गायत्री परिवार के प्रबुद्धजनों ने तालाब में गिर रहा गंदे नाले का पानी रोकने की मांग की है। शिक्षक सत्येंद्र सिंह का कहना है जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के दौरान नया नाला बनना है। नाले का रुख अब तालाब की ओर नहीं करने दिया जाएगा। तालाब स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास जारी रहेगा।

चौराहे का सुंदरीकरण कर चर्चा में आए प्रबुद्धजन

सामाजिक उत्थान संस्थान संस्था से अधिकांशतय: शिक्षक, अवकाश प्राप्त कर्मी, समाजसेवी, इंजीनियर एवं डॉक्टरजुड़े हैं। वर्षों से सक्रिय यह संस्था नशा उन्मूलन, सामाजिक कुरीतियों का विरोध, सामाजिक सौहार्द एवं शिक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान चला रही है। बीते वर्ष से निरंतर संघर्ष करके संस्था ने उपेक्षित पड़े सहसों गोल चौराहे की काया बदल दी। श्रमदान एवं आपसी धन संग्रह से सुंदरीकरण, हरियाली, बैठने की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें