Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEnchanting Performance of Mahoba s Alha Singing Stuns Audience at National Craft Fair
महोबा के आल्हा गायन ने बटोरी वाहवाही
Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के राष्ट्रीय शिल्प मेला में आल्हा गायन की शानदार प्रस्तुति हुई। कलाकार अनुरागी और उनके साथियों ने महोबा की लड़ाई पर आधारित गीत गाए, जिन्हें दर्शकों...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 5 Dec 2024 12:07 PM
प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के राष्ट्रीय शिल्प मेला में मुक्ताकाशी मंच पर बुधवार की देर शाम सबसे मनमोहक प्रस्तुति महोबा के आल्हा गायन की रही। वहां से आएं कलाकार अनुरागी व साथियों ने महोबा की लड़ाई पर केंद्रित गायन की प्रस्तुति की। इसके जरिए जैसे ही कलाकारों ने ‘खट खट खट देगा बोले, बाजे छपक छपक तलवार की प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का जोरदार स्वागत किया। प्रयागराज के भजन गायक संजय मित्रा ने ‘वहां कौन है तेरा मुसाफिर जाएगा कहां और ‘मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।