Enchanting Music Evening with Pandit Abhay Rustam Sopori at CMP Degree College पं. अभय रुस्तम ने बिखेरा सुरों का जादू , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEnchanting Music Evening with Pandit Abhay Rustam Sopori at CMP Degree College

पं. अभय रुस्तम ने बिखेरा सुरों का जादू

Prayagraj News - प्रयागराज के सीएमपी डिग्री कॉलेज में सुर और ताल का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्पिक मैके द्वारा आयोजित इस संगीत संध्या में संतूर वादक पंडित अभय रुस्तम सोपोरी ने राग भीम की आलापना से कार्यक्रम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 2 Sep 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
पं. अभय रुस्तम ने बिखेरा सुरों का जादू

प्रयागराज, संवाददाता। सीएमपी डिग्री कॉलेज के डॉ. प्यारे लाल सभागार में सोमवार को सुर और ताल का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्पिक मैके के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष संगीत संध्या में सुप्रसिद्ध संतूर वादक एवं गायक पंडित अभय रुस्तम सोपोरी ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने राग भीम की मनोहारी आलापना से की। संतूर की धुन से सभागार का वातावरण सुरमय हो उठा और श्रोता संगीत की गहराइयों में डूब गए। विशेष क्षण तब आया जब पं. सोपोरी ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सा, रे, ग, म, प, ध, नि के सामूहिक अभ्यास में शामिल किया।

पूरा सभागार एक साथ स्वरों की गूंज से गूंजायमान हो उठा। उनके साथ तबले पर पं. आनंद मिश्र और पखावज पर अंकित पारेख ने संगत कर प्रस्तुति को और भी प्रभावशाली बना दिया। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश, प्रो. सरोज सिंह, श्रेयस शुक्ल, रश्मि गुप्ता, डॉ. आकांक्षा, प्रो. भावना चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।