ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराज12 दिन का वेतन स्वेच्छा से दे सकेंगे कर्मचारी

12 दिन का वेतन स्वेच्छा से दे सकेंगे कर्मचारी

केंद्रीय कर्मचारी एक साल में 12 दिन का वेतन कोरोना के लिए पीएम केयर फंड में दे सकेंगे। केंद्रीय कर्मचारी हर महीने एक-एक दिन का वेतन फंड में दे सकते हैं। फंड में एक-एक दिन का वेतन देने के लिए वित्त...

12 दिन का वेतन स्वेच्छा से दे सकेंगे कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 19 Apr 2020 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय कर्मचारी एक साल में 12 दिन का वेतन कोरोना के लिए पीएम केयर फंड में दे सकेंगे। केंद्रीय कर्मचारी हर महीने एक-एक दिन का वेतन फंड में दे सकते हैं। फंड में एक-एक दिन का वेतन देने के लिए वित्त मंत्रालय से सभी केंद्रीय विभागों के पास पत्र पहुंचा है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग से गत दिवस विभागों को पत्र भेजा गया। पत्र में कर्मचारियों से अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक हर महीने एक-एक दिन का वेतन पीएम केयर फंड में योगदान की बात कही गई है। पत्र में यह भी लिखा है कि स्वेच्छा से हर महीने एक-एक दिन का वेतन न दे पाने की स्थिति में अधिकारी और कर्मचारी फंड से संबंधित प्रभारी को जानकारी 20 अप्रैल तक दे सकते हैं। यह पत्र आयकर, रेलवे, जीएसटी आदि विभागों में पहुंच गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें