Employees Selection Commission Warns Against Fake CHSL 2024 Letter सीएचएसएल से संबंधित फर्जी पत्र पर दी चेतावनी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEmployees Selection Commission Warns Against Fake CHSL 2024 Letter

सीएचएसएल से संबंधित फर्जी पत्र पर दी चेतावनी

Prayagraj News - प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने 2024 की सीएचएसएल परीक्षा से संबंधित एक फर्जी पत्र को लेकर चेतावनी जारी की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 8 अगस्त 2025 को जारी पत्र पूरी तरह से फर्जी है और आयोग ने ऐसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 20 Sep 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
सीएचएसएल से संबंधित फर्जी पत्र पर दी चेतावनी

प्रयागराज। कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2024 से संबंधित फर्जी पत्र के संबंध में कर्मचारी चयन आयोग ने चेतावनी जारी की है। वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी नोटिस के मुताबिक आयोग के संज्ञान में आया है कि आठ अगस्त 2025 को जारी एक पत्र जिसे आयोग के उत्तरी क्षेत्र का बताया जा रहा है, विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को भेजा गया है। इसमें यह दावा किया गया है कि आयोग ने उन उम्मीदवारों का परिणाम संशोधित करने का निर्णय लिया है, जिनका अंतिम परिणाम घोषित करते समय कुछ कमी रही गई थी। यह भी लिखा है कि सभी संबंधित मंत्रालय और विभाग सीएचएसएल 2024 में रिक्त पदों की स्थिति आयोग को सूचित करें।

इस संबंध में आयोग को सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों ने सूचित किया है कि उपरोक्त पत्र पूरी तरह फर्जी है। आयोग की ओर से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। आयोग ने साफ किया है अब सफल अभ्यर्थियों के भौतिक डोजियर भेजने की प्रक्रिया समाप्त कर दी है। अब केवल ई-डोजियर ही संबंधित विभागों को साझा किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।