कार्मिक विभाग के सोनू को मिला सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार
Prayagraj News - प्रयागराज के सूबेदारगंज स्थित कार्मिक विभाग में जनवरी-फरवरी का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं अनुभाग पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अनुराग त्रिपाठी ने सोनू को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सूबेदारगंज स्थित कार्मिक विभाग(उत्तर मध्य रेलवे) में शुक्रवार को जनवरी-फरवरी का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी रहे। पुरस्कार समारोह में जनवरी-फरवरी माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार सोनू, वरिष्ठ लिपिक(समापन अनुभाग) को प्रदान किया गया। इसी कड़ी में जनवरी-फरवरी के सर्वश्रेष्ठ अनुभाग का पुरस्कार राजपत्रित गोपनीय अनुभाग, कार्मिक विभाग को प्रदान किया गया। राज नारायण, मो. फैजान, ऋचा एवं अरविंद पांडेय की ओर से कविता एवं गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विभाग के अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।