यादों की गठरी लेकर विदा हुए बारहवीं के छात्र
Prayagraj News - प्रयागराज के आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट में बारहवीं के छात्रों को भावुक विदाई दी गई। चेयरमैन ब्रिगेडियर रोबी कपूर ने उद्घाटन किया, जिसमें छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। मिस एपीएस और मिस्टर एपीएस का...
प्रयागराज। आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट में शुक्रवार को बारहवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर रोबी कपूर ने दीप जलाकर किया। इस दौरान कई रोचक खेलों का भी आयोजन किया गया। विदा हो रहे विद्यार्थियों ने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभव एवं भावनाओं को व्यक्त किया। इस दौरान कई विद्यार्थी भावुक हो उठे। समारोह में मिस एपीएस अनुषा आनन्द और मिस्टर एपीएस शौर्य प्रताप सिंह को चुना गया। स्टूडेंट ऑफ द इयर का ताज शाश्वत मिश्रा के सिर पर सजा। विद्यालय की प्रिंसिपल नीना शंकर ने सभी विद्यार्थियों को लगन एवं निष्ठा के साथ मेहनत करने को प्रेरित किया। सभी छात्र-छात्राओं को शुभ कामनाओं के साथ स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।