ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजदो और रेलखंडों पर विद्युतीकरण पूरा

दो और रेलखंडों पर विद्युतीकरण पूरा

रेलवे ने आसनसोल मंडल के दुमका-देवघर रेल खंड तथा सिकंदराबाद परियोजना के तहत गुंतकल मंडल में पाकाला-कलकिरी रेल खण्ड एवं कादिरी-टुम्मनम गुंटा रेल खंड...

दो और रेलखंडों पर विद्युतीकरण पूरा
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 17 Mar 2022 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन ने कोलकाता परियोजना के तहत एक और लक्ष्य पा लिया। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुमका-देवघर रेल खंड तथा सिकंदराबाद परियोजना के तहत दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल मंडल में पाकाला-कलकिरी रेल खण्ड एवं कादिरी-टुम्मनम गुंटा रेल खंड का विद्युतीकरण पूरा किया। बुधवार को सीआरएस निरीक्षण हुआ।

अब आसनसोल मंडल पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हो गया। अभी तक इस रेल मार्ग पर दो जोड़ी डीएमयू एवं तीन जोड़ी मेल-एक्सप्रेस रेल गाड़ियां डीजल इंजन से चल रही थीं। अब सभी ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ाई जा सकेंगी। रास्ते में इंजन बदलने की जरूरत नहीं होगी। पाकाला-कलकिरी रेल खंड के विद्युतीकृत होने से विजयवाड़ा-गुंटूर-रेनिगुंटा-काटपाडी रेल मार्ग विद्युतीकृत मार्ग में बदल गया है। कादिरी-टुम्मनम गुंटा रेल खंड के विद्युतीकृत होने से पेंडेकल्लू-गूटी-येलहंका वाया धरमावरम-कादिरी रेल मार्ग विद्युतीकृत मार्ग में परिवर्तित कर देता है। विद्युतीकृत खण्ड सामरिक दृष्टिकोण से यातायात में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। कोर के जीएम यशपाल सिंह ने समय से पहले लक्ष्य हासिल करने पर सभी को बधाई दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें