ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजगोशाला में बनेगी बिजली, गांवों को मिलेगी

गोशाला में बनेगी बिजली, गांवों को मिलेगी

कोराना काल में गोवंशों को उचित आहार और गोपालकों को समय से वेतन मिले इसके

गोशाला में बनेगी बिजली, गांवों को मिलेगी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 25 Jun 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोराना काल में गोवंशों को उचित आहार और गोपालकों को समय से वेतन मिले इसके लिए अब गोशालाओं में गोबर से बिजली तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। 400 से अधिक गोवंश वाले आश्रय स्थलों पर गोबर गैस प्लांट लगाया जाएगा। इसी प्लांट में टरवाइन लगाकर बिजली तैयार की जाएगी। बिजली की आपूर्ति आसपास के गांव में की जाएगी। इससे जो आय होगी, उससे गोवंशों को राशन के अलावा गोशालाओं में काम करने वालों को वेतन दिया जाएगा।

जिले में मांडा और मेजा की दो-दो गोशालाओं में पायलट प्रोजेक्ट के तहत गोबर गैस प्लांट लगाकर बिजली तैयार कराई जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी राय ने बताया कि गोशालाओं का सर्वे किया जा चुका है। बजट आने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन चारों गोशालाओं में यह योजना सफल हो जाएगी तो 100 गोवंशों वाली गोशालाओं में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें